IPL 2019 : James Anderson shreds Ashwin's photo after 'Mankading' controversy| वनइंड़िया हिंदी

2019-04-05 1,337

James Anderson shreds Ashwin's photo after 'Mankading' controversy . The uproar surrounding the recent 'Mankading' controversy in the IPL doesn't seem to be dying down anytime soon. The freak incident, which witnessed Kings XI Punjab captain Ravi Ashwin Mankad Rajasthan Royals batsman Jos Buttler, has been at the centre of many debates and heated arguments in the cricketing fraternity.

जेम्स एंडरसन ने अश्विन के फोटो के किए टुकड़े-टुकड़े, ऐसे दिया अश्विन ने जवाब | मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग का एडिशन काफी रोमांचक बीत रहा है। इसमें नाटकीय पल, नजदीकी मैच फिनिश और विवाद देखने को मिल रहे हैं। किंग्‍स इलेवन पंजाब और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच मुकाबले के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने बटलर को मांकड तरह से रनआउट किया और इसके बाद से क्रिकेट जगत में हलचल मची हुई है। इस विकेट के बाद पंजाब को राजस्‍थान पर जीत मिली, लेकिन ऑफ स्पिनर को सोशल मीडिया पर इंग्लिश क्रिकेटरों की काफी खरीखोटी सुननी पड़ी।

#JamesAnderson #JimmiAnderson #Ashwin #IPL2019